Germany: दुनिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम अचानक से हुआ ब्लास्ट, पानी के साथ बह गई 1500 मछलियां

जर्मनी (Germany) के बर्लिन (Berlin) में बने दुनिया का सबसे बड़ा फ्रीस्टैंडिंग एक्वेरियम (Freestanding aquarium) में अचानक से ब्लास्ट हो गया। जिस वजह से हजारों मछलियां मारी गईं और साथ ही दो लोग जख्मी भी हो गए। आपको बता दें, इस एक्वेरियम को एक्वाडोम (Aquadome) के नाम से जाना जाता था।
इसकी ऊंचाई 46 फीट थी और इसमें अलग-अलग प्रजाति की कम से कम 15,00 मछलियां थीं। हर साल बड़ी तादाद में लोग इसे देखने आते थे। एकवेरिएम फटने से देखते ही देखते करीब 1 लाख लीटर पानी आस-पास के इलाके में फैल गया। हादसे के बाद बचाव करने वाले 100 लोग मौके पर पहुंचे।
आपको बता दें, जिस कॉम्प्लेक्स (Complex) में एक्वेरियम फटा था वहां रिडिसन होटल (Radisson Hotel) और कई दुकानें भी मौजूद थीं। बर्लिन फायर ब्रिगेड के मुताबिक सर्च और रेस्क्यू ने बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर की तलाशी ले ली है। हर तरफ मलबा है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एक्वेरियम फटने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है और एक्वेरियम में रखी मछलियों का क्या हुआ इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अग्निशमन विभाग के अफसर ने बताया, "परिसर में मौजूद होटल में करीब 350 लोग ठहरे थे। उन्हें अपना सामान समेट कर बाहर जाने को कहा गया है."